Alok Verma Case : BJP leader Subramanian Swamy gives shocking statement. BJP leader and Rajya Sabha MP Subrahmanyam Swamy has opposed the decision to remove Alok Verma as the CBI director. He said that the decision to remove Alok Verma from the post was wrong. Swamy has said that he should learn from Indira Gandhi's Emergency decision. Subrahmanyam Swamy has said that I agree 100% to the statement of Supreme Court judge AK Patnaik.Watch Video
#AlokVerma #CBIDirector #SubrahmanyaSwami #BJP
आलोक वर्मा के मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिया चौंकाने वाला बयान | बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सीबीआई के निदेशक पद पर आलोक वर्मा को हटाने के फैसले का विरोध किया है | उन्होंने कहा कि आलोक वर्मा को पद से हटाने का फैसला गलत। स्वामी ने कहा है कि इंदिरा गांधी इमरजेंसी के फैसले से सीख लेनी चाहिए | सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि मैं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ए के पटनायक के बयान से 100 फीसदी सहमत हूं |